पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट प्रतियोगिता जारी, पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड रहा विजयी
शनिवार दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिगरा स्टेडियम वाराणसी के मैदान में चल रहे " गर्ल्स एवं ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता " में पहला मैच पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू एवं पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड के बीच मैच हुआ जिसमें पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने कप्तान अश्वनी यादव के शानदार 78 रनों के कारण मैच को जीत लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू
पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट प्रतियोगिता जारी, पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड रहा विजयी
शनिवार दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिगरा स्टेडियम वाराणसी के मैदान में चल रहे " गर्ल्स एवं ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता " में पहला मैच पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू एवं पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड के बीच मैच हुआ
जिसमें पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने कप्तान अश्वनी यादव के शानदार 78 रनों के कारण मैच को जीत लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान अश्वनी यादव के नाट आउट 78 रनों की बदौलत एवं दिव्यांशु त्रिपाठी के शानदार 30 रनों एवं सुमित के 19 रन के कारण 1 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड से गेंदबाजी करते हुए
निगम यादव ने 1 विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड की टीम 17 ओवरों में 120 रन बनाकर आल आउट हो गए कप्तान दीप्तेश सिंह ने शानदार 45 रन धनेश ने 15 रन और निगम यादव ने 15 रन बनाए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू से शानदार गेंदबाजी करते हुए अश्वनी यादव ने 2 विकेट अनुज केसरी ने दो विकेट और लक्ष्य पांडे ने दो विकेट लिए।
आज दिन का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें की अंतिम ओवरों में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने अनुज केसरी के शानदार गेंदबाजी कारण मैच को जीत लिया पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों के मैच में कप्तान अश्वनी यादव के 31 रन दिव्यांशु त्रिपाठी के20 रन रूद्रेश के 15 रन के बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड से गेंदबाजी करते हुए रितु ने दो विकेट धनेश एवं अंकित ने एक-एक विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड ने अंतिम ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 68 रन ही बना सकी और मैच 2 रन से हार गए रेड से बल्लेबाजी करते हुए सागर जायसवाल ने 40 रन कप्तान दिप्तेश सिंह ने 20 रन बनाए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान अश्वनी यादव ने 3 विकेट लिए अनुज केसरी ने दो विकेट लिए शानदार फिल्डिंग का नमूना पेश करते हुए सलोनी
ने 2 रन आउट किए लक्ष्य पांडे ने एक विकेट लिया विकेटकीपर सुमित सेठ ने तीन स्टंप किए है आज के पहले मैच के मैन ऑफ द मैच कप्तान अश्विनी यादव थे एवं दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से कप्तान अश्वनी यादव एवं अनुज केसरी थे।
What's Your Reaction?